यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अभिनेता सिद्दीक ने मलयालम सिनेमा की संस्था से इस्तीफा दिया

जाने माने अभिनेता सिद्दीक ने एक अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया.

Siddique (Photo Credits Instagram)

कोच्चि, 25 अगस्त : जाने माने अभिनेता सिद्दीक ने एक अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीक ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैंने अपना आधिकारिक त्यागपत्र संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है. मुझ पर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए मैंने पद पर नहीं रहने और इस्तीफा देने का फैसला किया.’’

शनिवार को एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि सिद्दीक ने उन्हें एक फिल्म पर बातचीत करने के लिए बुलाने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया. ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में हलचल पैदा हो गई है. रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में ‘कास्टिंग काउच’ और यौन उत्पीड़न की अनेक घटनाओं की ओर इशारा किया गया है. इस बीच एएमएमए के अनेक सदस्यों ने आरोपों के मद्देनजर महासचिव पद छोड़ने के सिद्दीक के फैसले का स्वागत किया. यह भी पढ़ें : Bihar Bhumi Survey: बिहार के 45 हजार गांवों में जमीन का सर्वेक्षण जारी! इस ऐप से आपके इलाके में भूमि सर्वे का मिलेगा नया अपडेट

एएमएमए के उपाध्यक्ष जयन चेरथला ने कहा कि सिद्दीक के खिलाफ इतने गंभीर आरोप सामने आने के बाद उनका पद पर रहना उचित नहीं था. प्रसिद्ध अभिनेता अनूप चंद्रन ने कहा कि उन्होंने सुबह ही एएमएमए अध्यक्ष मोहनलाल को ईमेल करके सिद्दीक के इस्तीफे की जरूरत बताई थी. उन्होंने कहा, ‘‘इतने गंभीर आरोपों का सामना कर रहे किसी व्यक्ति का पद पर बने रहना दरअसल पूरी संस्था का अपमान है.’’ अभिनेत्री माला पार्वती ने कहा कि सिद्दीक का इस्तीफे का फैसला ‘‘नैतिक रूप से सही’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘यह उचित निर्णय है. अगर उस पीड़ित महिला ने समाज के सामने आने का साहस दिखाया और अपनी आपबीती सार्वजनिक रूप से बयां की, तो हमें उस दर्द और अपमान को समझना चाहिए जो उसने झेला है.’’

Share Now

\