नयी दिल्ली, 5 दिसंबर : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में पाई गई कमियों के लिए चार ठेकेदारों को जिम्मेदार ठहराया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि आईआईटी-खड़गपुर और आईआईटी-गांधीनगर के विशेषज्ञों ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया और इसके निर्माण में खामियां पाईं. यह भी पढ़ें : Hyundai Price Hike: हुंडई की कारें जनवरी 2025 से होंगी महंगी! Creta और Venue भी लिस्ट में शामिल
गडकरी ने कहा, ‘‘हमने चार ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है और उन्हें काली सूची में डाल देंगे. सख्त कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.’’ मंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश की सबसे लंबी सड़क है और इसका निर्माण सबसे कम समय में हुआ है.