लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुबंई में 5600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च से 4,220 लोगों को धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करना) के तहत गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मुंबई, 14 अप्रैल मुंबई में पुलिस ने 20 मार्च से लेकर अब तक 3,131 अपराध के मामले दर्ज किए जबकि लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने पर 5,600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च से 4,220 लोगों को धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करना) के तहत गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि 1,130 से अधिक अपराधियों को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस देने के बाद छोड़ दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि 3,131 अपराधों में से 2,271 मामले लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के संबंध में दर्ज किए गए जबकि 10 मामले पृथक वास उपायों की अवहेलना से संबंधित थे। वहीं, वाहनों के गैरकानूनी आवाजाही के मद्देनजर 629 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि बाकी मामले लॉकडाउन के दौरान दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने से संबंधित थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)