देश की खबरें | इंटरनेशनल बाइक रेसर की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि पूर्व में इस मामले में आरोपी दो दोस्तों संजय कुमार और विश्वास एसडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि पूर्व में इस मामले में आरोपी दो दोस्तों संजय कुमार और विश्वास एसडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मूलतः केरल के रहने वाली सुमेरा परवेज ने 18 अगस्त 2018 को थाना शाहगढ़ में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया की उसके पति अस्बाक मौन अपने दोस्तों संजय कुमार, विश्वास और अब्दुल साबिर के साथ जैसलमेर में आयोजित बाइक रैली में हिस्सा लेने गये हैं ।
अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त को रेतीले धोरों में प्रैक्टिस के लिए गये अस्बाक की मौत रेगिस्तान में रास्ता भटकने और भूख प्यास से हो गई है। रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर मृतक अस्बाक मौन की मां और भाई ने दुर्घटना में मौत होने पर शक जता एक परिवाद पेश किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने अस्बाक की मौत गर्दन पर वार करने से होना बताया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो मामला हत्या का पाया गया। घटना के तीन साल बाद 2021 में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर मृतक दो दोस्तों संजय कुमार और विश्वास एसडी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी फरार हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी सुमेरा परवेज और अब्दुल साबिर के विरुद्ध कोर्ट में 299 सीआरपीसी के तहत आरोप पत्र पेश किया गया, जिनकी तलाश में कई बार टीम भिजवाई गई मगर सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस के एक दल ने साइबर कौशल के आधार पर 13 मई को बेंगलुरु से सुमेरा को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोट में पेश कर रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ की जा रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)