देश की खबरें | शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक विधवा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने और धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

गाजियाबाद (उप्र), 20 जून गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक विधवा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने और धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विवेक सिंह ने बताया कि लोनी थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद उसकी अंकित गुज्जर नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी।

शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उससे शादी करेगा और यह झांसा देकर वह उसके साथ ‘लिव-इन’ में रहने लगा था तथा वह उसका अक्सर यौन शोषण करता था।

सिंह के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि बाद में उसे पता चला कि अंकित गुज्जर का असली नाम सलमान है तथा यह राज़ खुलने पर सलमान ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की।

महिला का आरोप है कि सलमान उस पर बुर्का पहनने का दबाव डालता था और जब महिला ने सलमान को मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी तो वह घर से भाग गया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप लगाने वाली महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सं सलीम नोमान

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I Match 2024 Preview: दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बराबरी करने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Winner Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज करेंगे सीरीज में वापसी या न्यूजीलैंड के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\