अबु धाबी ने बांड बेचकर 7 अरब डॉलर जुटाये

अबू धाबी के वित्त विभाग ने एक बयान में कहा कि सौदा तीन किस्तों में हुआ है। इसमें दो अरब डॉलर पांच साल में, 2 अरब डॉलर 10 साल में जबकि 3 अरब डॉलर के बॉंड 30 साल बाद परिपक्व होंगे।

तेल निर्यात देशों के संगठन (ओपेके) में महत्वपूर्ण रूतबा रखने वाला सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह बांड बिक्री के जरिये 7 अरब डॉलर जुटाये। वहीं गैस के मामले में समृद्ध कतर ने दो सप्ताह पहले बॉंड बेचकर 10 अरब डालर जुटाये।

अबू धाबी के वित्त विभाग ने एक बयान में कहा कि सौदा तीन किस्तों में हुआ है। इसमें दो अरब डॉलर पांच साल में, 2 अरब डॉलर 10 साल में जबकि 3 अरब डॉलर के बॉंड 30 साल बाद परिपक्व होंगे।

संयुक्त अरब अमीरात का हिस्सा अबु धाबी के पास सबसे बड़ा तेल संपत्ति भंडार है।

अबु धाबी ने कहा कि बांड को छह गुना से अधिक अभिदान मिला। खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में अबु धाबी के पास सबसे बड़ा सरकारी संपत्ति कोष है। ये काफी हद तक तेल आय पर निर्भर हैं। बहरीन और ओमान सहित जीसीसी के छह सदस्य राजस्व के लिये काफी कुछ तेल आय पर निर्भर हैं। उनकी 65 से 90 प्रतिशत कमाई तेल से ही होती है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) और सऊदी अरब तथा रूस के बीच कीमत युद्ध के कारण तेल की मांग कम होने से दाम नीचे आये हैं।

पिछले सप्ताह ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच उत्पादन में रिकार्ड 97 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को लेकर सममझौते के बाद भी दाम में तेजी नहीं आयी है।

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\