गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 17 नवंबर महराजगंज जिले के कोलुहुई इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने साथियों की मदद से अपने दो बच्चों और उनके सौतेले पिता को अगवा कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपहृत बच्चों की मां की शिकायत पर उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नौ साल की एक लड़की और उसका सात वर्षीय भाई सुबह अपने सौतेले पिता समद के साथ स्कूल जा रहे थे। तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार करीब छह बदमाशों ने उन तीनों को अगवा कर लिया।
इसकी सूचना मिलने पर बच्चों की मां तरन्नुम अहमद ने अपने पहले शौहर सऊद अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
तरन्नुम का कहना है कि पांच साल पहले उसकी सऊद से तलाक हो गई थी लेकिन उसके बच्चे उसी के साथ रहते थे। परिवार के बड़े-बुजुर्गों ने यह फैसला किया था कि बालिग होने पर बच्चे अपनी मर्जी से अपनी मां या पिता में से किसी एक के साथ रह सकते हैं। हालांकि सऊद बच्चों को अपने साथ ही रखने पर जोर दे रहा था।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अपहरणकर्ता वारदात को अंजाम देकर सिद्धार्थनगर की तरफ भागे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सऊद अहमद के गोरखपुर स्थित घर पर भी दबिश देने गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)