Uttar Pradesh: बलिया में अपहरण और बलात्कार का आरोपी घटना के चार साल बाद हुआ गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहे संतोष पर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की थी. सूत्रों ने बताया कि संतोष को सोमवार को नगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अवैध रूप से निर्मित एक तमंचा बरामद किया.
बलिया: बलिया (Ballia) जिले के नगरा क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की का कथित रूप से अपहरण (Kidnapping) और बलात्कार (Rape) करने के एक आरोपी को पुलिस (Police) ने घटना के चार साल बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया और जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 मई 2017 को नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोप में सिकन्दरपुर (Sikandarpur) क्षेत्र के निवासी संतोष कुमार (Santosh Kumar) के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. Ballia में बीजेपी नेता के बेटे के बर्थडे पार्टी में फायरिंग, भोजपुरी सिंगर Golu Raja को लगी गोली, देखें VIDEO
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहे संतोष पर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की थी. सूत्रों ने बताया कि संतोष को सोमवार को नगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अवैध रूप से निर्मित एक तमंचा बरामद किया.
उधर, जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी का कथित रूप से अपहरण और बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने रविवार को किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी का गत एक जून को मुन्ना रावत नामक व्यक्ति ने अपहरण कर उसका बलात्कार किया था. किशोरी की माँ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि बलिया बस अड्डे के समीप से रविवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया तथा आरोपी मुन्ना रावत (23) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)