AAP ने दिल्ली के बजट को ‘हवा हवाई, आधारहीन एवं अवास्तविक’ करार दिया
LoP Atishi | ANI

नयी दिल्ली, 25 मार्च : दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने मंगलवार को पेश बजट को ‘‘हवा हवाई’’ बताते हुए इसे ‘‘आधारहीन और अवास्तविक’’ करार दिया. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार के पास वाकई एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व होता तो वह विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने में संकोच नहीं करती. उसने इसे इसलिए छिपाया, क्योंकि आंकड़े इस खोखले बजट के पीछे की सच्चाई को उजागर कर देते.’’

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भाजपा पर शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरपालिका सेवाओं जैसे आवश्यक क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण आवंटन में कटौती करने का आरोप लगाया एवं कहा कि बजट से ‘सार्वजनिक सेवाओं को कमजोर करने की सरकार की मंशा’ का पता चलता है. उन्होंने कहा, ‘‘दस साल में पहली बार शिक्षा बजट 20 प्रतिशत से नीचे चला गया है, जो सरकारी स्कूलों को नष्ट करने के उनके एजेंडे को दर्शाता है. गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सेवाओं को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य खर्च में भी कटौती करके इसे 13 प्रतिशत कर दिया गया है - जो एक दशक में सबसे कम है.’’ यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने कहा-संघवाद को कमजोर करेगा आपदा प्रबंधन विधेयक, भाजपा बोली-केदारनाथ आपदा में कहां था केंद्र

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को यमुना सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचे, पानी और कनेक्टिविटी समेत 10 क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया और कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप है.

आतिशी ने गुप्ता पर दिल्ली के विकास पर ध्यान देने के बजाय बजट भाषण का इस्तेमाल आप और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए करने का भी आरोप लगाया. इससे पहले आतिशी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाला बजट पेश किया था. पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी का 26 वर्षों में दिल्ली में पहला बजट है.