Road Accident: आगरा में कैंटर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

Road Accident: आगरा में कैंटर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Road Accident (Photo Credit: ANI)

आगरा, 19 नवंबर : आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि थाना शाहगंज क्षेत्र में हमीद नगर गड्डा निवासी इमरान रविवार सुबह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी केदारनगर चौराहे पर तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि इमरान की मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में थाना शाहगंज प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.उन्होंने बताया कि घटना के बाद राहगीरों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया था जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Agra Shocker: प्रजनन क्रिया में लीन था नाग-नागिन का जोड़ा, गांववालों ने लाठी-डंडों से पीटा और फिर जलाकर मार डाला; FIR दर्ज (Watch Video)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में एक निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई 3 की मौत

E-Bike Blast in Andhra Pradesh: चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटी की बैटरी फटी, महिला की मौके पर मौत; बढ़ते हादसों ने फिर उठाए EV सुरक्षा पर सवाल

Ahmedabad: जगन्नाथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुए 3 हाथी, DJ की तेज आवाज से बिगड़ा संतुलन; अफरातफरी में 4 लोग घायल (Watch Video)

\