देश की खबरें | दोहरे हत्याकांड मामले में एक छात्र गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोरखपुर में दोहरे हत्याकांड मामले में कक्षा नौ के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

देश की खबरें | दोहरे हत्याकांड मामले में एक छात्र गिरफ्तार
जियो

गोरखपुर (उप्र), 11 जून गोरखपुर में दोहरे हत्याकांड मामले में कक्षा नौ के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने बताया कि गत 24 मई को कृष्णा और दिवाकर नामक युवकों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को सूचना मिलने पर दुबियारी पुल के पास कक्षा नौ के 17 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े | मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया मरीन ड्राइव पर सेगवे सिक्योरिटी एंड पेट्रोलिंग पॉलिसी का उद्घाटन: 11 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पकड़े गए किशोर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया कि वह कक्षा नौ का छात्र है और उसकी उम्र 17 साल है। जब इस बारे में झंगहा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसकी उम्र करीब 20 साल लगती है।

गौरतलब है कि गत 24 मई को झंगहा क्षेत्र के बरगदवा गांव में गोर्रा नदी के पास कृष्णा (25) और रिश्ते में उसके भाई दिवाकर (23) की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की पाती लेकर घर-घर पहुंचे भाजपा नेता.

पिछली 31 मई को इस मामले को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद पांडे ने कहा था कि कृष्णा और दिवाकर की हत्या युवाओं के दो समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा और दुश्मनी की वजह से की गई थी।

उन्होंने बताया कि इन युवाओं के समूहों के सोशल मीडिया पर दो ग्रुप थे और वे अपराधियों तथा फिल्मों के खलनायकों की तस्वीरें पोस्ट किया करते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Viral Video: सड़क पर मटक-मटक कर चलते दिखे दो कौवे, अपने अनोखे स्वैग से खींचा सबका ध्यान

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर, आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान घायल

Jammu and Kashmir: पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

USA W vs ZIM W 1st T20I 2025 Live Streaming: डलास में यूएसए महिला बनाम ज़िम्बाब्वे महिला खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\