कोडरमा, पांच मई झारखंड के कोडरमा जिले में एकमात्र कोरोना
संक्रमित मरीज तीन सप्ताह के बाद लगातार दो जांच में संक्रमण मुक्त
पाया गया है जिसके बाद मंगलवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही फिलहाल कोडरमा जिला कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कोडरमा जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एकमात्र संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के दौरान कोडरमा के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों और चिकित्सकों ने ठीक हुए मरीज पर फूल बरसाये और ताली बजाकर उसे विदाई दी। बाद में ठीक हुए मरीज को सरकारी गाड़ी से उसके गिरिडीह स्थित घर के लिए रवाना किया गया।
संक्रमित मरीज को 10 अप्रैल को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां लगातार उसका इलाज किया जाता रहा। संक्रमित मरीज कोडरमा जिले की सीमा से सटे गिरिडीह जिले का रहने वाला है।
उपायुक्त रमेश घोलाप ने कहा कि यह जिले के लिए राहत की बात है लेकिन हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)