सिंगापुर, चार फरवरी कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि से जूझ रहे सिंगापुर के एक मंत्री एवं एक संसदीय सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। मीडिया में इस आशय की खबर आयी।
चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी कि संचार एवं सूचना तथा राष्ट्रीय विकास मंत्री तान कियात हाउ तथा संस्कृति, सामुदायिक एवं युवा मंत्रालय एवं सामाजिक एवं परिवार विकास मंत्रालय में संसदीय सचिव एरिक चुआ ने इस बात की पुष्टि की कि इस हफ्ते जांच में वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।
तान ने कहा कि वह चीनी नववर्ष (इसी सप्ताह मनाया गया) पर कोविड -19 संक्रमित हो गये और अपना पृथक-वास अध्ययन में गुजारा।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल 2 के तहत संक्रमित पाये गये लेकिन अच्छा महसूस कर रहे या डॉक्टरों की नजर में हल्के लक्षण वाले व्यक्तियों को 72 घंटे के लिए अपने आप को घर में अलग कर लेना चाहिए।
एरिक चुआ ने कहा , ‘‘ पता चला कि मैं वाकई कोविड पोजिटिव था।’’
कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि पर अंकुश लगाने की जी-जान से कोशिश में जुटे सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4267 नये मामले सामने आये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)