देश की खबरें | लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में द्वारका के बिंदापुर इलाके में लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे युवक का कथित तौर पर विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या की हत्या कर दी गई और उसके भाई को घायल कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, एक मार्च दिल्ली में द्वारका के बिंदापुर इलाके में लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे युवक का कथित तौर पर विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या की हत्या कर दी गई और उसके भाई को घायल कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार रात की है, जब सूरज प्रकाश सिंह (30) और उसका भाई चंदर (28) नजदीक के बाजार से मछली खरीदने गए थे।
उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक का विरोध किया, जिसपर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद आरोपी ने अपनी साथियों को बुला लिया तथा दोनों भाइयों पर चाकू से हमला किया।
पुलिस ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में सूरज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि छोटे भाई चंदर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका)संतोष कुमार मीणा ने बताया कि घटना के सिलसिले में बिंदापुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पीयूष शर्मा उर्फ काकू (19), संदीप शर्मा (31) और शिव नारायण (32) के तौर पर की गई है तथा वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)