देश की खबरें | बेंगलुरु में हथियार लेकर सिद्धरमैया के करीब पहुंचा एक व्यक्ति
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बेंगलुरु में सोमवार को एक आदमी कमर में पिस्तौल लटकाए उस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के करीब पहुंच गया जब वह एक खुले वाहन पर सवार थे। उसने सिद्दरमैया के बगल में खड़े परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी को माला पहनाई।
बेंगलुरु, आठ अप्रैल बेंगलुरु में सोमवार को एक आदमी कमर में पिस्तौल लटकाए उस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के करीब पहुंच गया जब वह एक खुले वाहन पर सवार थे। उसने सिद्दरमैया के बगल में खड़े परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी को माला पहनाई।
यह घटना शहर में भैरासांद्रा में हुई जब सिद्धरमैया, रेड्डी की बेटी और कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सौम्या रेड्डी के लिए प्रचार कर रहे थे।
पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान रियाज के तौर पर की है। वह गाड़ी अचानक से चढ़ गया। उसकी कमर में पिस्तौल लटकी थी।
कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाते हुए रियाज ने रेड्डी, उनकी बेटी सौम्या और अन्य लोगों को माला पहनायी।
जब वह वाहन से उतरा तो सिद्धरमैया और अन्य लोगों ने उसके पास हथियार देखा।
पुलिस ने बताया कि रियाज कुछ साल पहले अपने ऊपर हुए हमले के बाद से हथियार रखता है और उसे बंदूक जमा कराने से छूट मिली हुई है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह साबित करता है कि ‘‘जिन लोगों ने सिद्धरमैया को माला पहनायी’’, वे गुंडे और उपद्रवी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)