गोवा में कोविड-19 का एक नया मामला, कुल मामले 16 हुए
जमात

पणजी, 17 मई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंची एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है। इस नए मामले के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16 हो गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ट्रूनेट (त्वरित) जांच में महिला के नमूने संक्रमित पाए गए। पुन: पुष्टि के लिए नमूनों को सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) भेजा गया है।

यह ट्रेन शनिवार को दक्षिण गोवा जिले के मडगांव रेलवे स्टेशन पहुंची थी, इसके 323 यात्रियों में से इस महिला समेत कुल तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को ही महिला के अतिरिक्त दो पुरुषों के नमूनों की त्वरित जांच में संक्रमण का पता चला था। उनके नमूने भी जीएमसीएच भेजे गए थे जहां से उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

अन्य 56 यात्रियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों को जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था और बाद में उन्हें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पृथक-वास में रखा गया है।

शनिवार से जिला अस्पताल ने 500 से अधिक नमूनों की जांच की है।

गोवा को पहले ग्रीन जोन घोषित किया गया था लेकिन 13 मई के बाद से यहां कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)