देश की खबरें | मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

धमतरी, 31 अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोरागांव के जंगल में रविवार रात सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

यह भी पढ़े | Palghar Lynching Case: महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नगरी थाना क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब घोरागांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़े | Rajasthan Unlock 4 Guidelines: राजस्थान में 30 सितंबर तक स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

नक्सलियों के भागने के बाद जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां नक्सली रवि का शव बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के धब्बे मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली भी हताहत हुए हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\