देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली विस्फोटकों के साथ धरा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को 41 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ा, 27 अगस्त छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को 41 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सुरक्षाबलों ने उसके पास से 80 बम, एक जिलेटिन, दो डिटोनेटर, पटाखे और माओवादी साहित्य जब्त किया।

एक अधिकारी ने बताया कि आरानपुर थानाक्षेत्र में नहादी और छोटेहिदमा गांवों के बीच जंगल में तलाशी अभियान के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 11 वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने आज सुबह नक्सली हेमला नंदा को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि आरानपुर में मालानगेर क्षेत्र समिति के सशस्त्र वरिष्ठ नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शनिवार से यह संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी।

अधिकारी ने बताया कि नंदा प्रतिबंधित माओवादी संगठन गुमोदी दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के सदस्य के रूप में सक्रिय था।

एक स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\