बिहार के औरंगाबाद में एक मकान में भीषण आग लगी, कम से कम 25 लोग घायल

बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार तड़के एक मकान में भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मकान मालिक अनिल गोस्वामी का परिवार देर रात करीब ढाई बजे छठ पूजा के लिए भोजन पका रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

औरंगाबाद (बिहार), 29 अक्टूबर : बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार तड़के एक मकान में भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मकान मालिक अनिल गोस्वामी का परिवार देर रात करीब ढाई बजे छठ पूजा के लिए भोजन पका रहा था.

उन्होंने बताया कि अग्निशमन गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग फैल चुकी थी. यह भी पढ़ें : स्टेशन पर टूटे नल से निकले तेज फव्वारे से लोकल ट्रेन के अंदर घुसने लगा पानी, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

अधिकारियों के मुताबिक, घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Share Now

\