देश की खबरें | दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक व्यक्ति पर हमला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में दो अज्ञात लोगों ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, तीन जून दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में दो अज्ञात लोगों ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि शुक्रवार को पीसीआर कॉल पर सूचना मिलने के बाद पुलिस जैतपुर रोड स्थित इको पार्क के पास पहुंची। लेकिन घायल व्यक्ति को पहले ही एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा चुका था।
पुलिस के अनुसार मौके से एक मोटरसाइकिल और तीन खोखे मिले हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि जेजे कॉलोनी के मदनपुर खादर निवासी बबलू को रात में करीब साढ़े आठ बजे उस वक्त गोली मारी गयी जब वह एनटीपीसी इको पार्क होते हुए मोलरबंद जा रहा था।
अधिकारी ने पीड़ित के बयान के हवाले से बताया कि उसने इको पार्क के पास उसने पटाखे फटने जैसी आवाज सुनी। आवाज सुनकर पहले उसने सोचा कि यह उसकी मोटरसाइकिल के टायर फटने की आवाज है, लेकिन जब उसने पीछे देखा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उस पर गोलियां चला रहे थे। इस घटना में उसका बायां घुटना और पैर जख्मी हो गया।
पुलिस ने कहा कि कालिंदी कुंज थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)