लातूर, 21 जून महाराष्ट्र में लातूर जिले के चाकुर तहसील में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते 65 वर्षीय अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी।
चाकुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को यह वारदात हुई और उसके अगले दिन आरोपी धनंजय मारपल्ले को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े | यूपी जनसंवाद रैली में बोले जेपी नड्डा- सैनिकों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही कांग्रेस.
पुलिस के अनुसार चंद्रकांत मारपल्ले नामक जिस व्यक्ति की हत्या की गयी है वह चाकुर पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ चंद्रकांत के दूसरे बेटे ने शिकायत दर्ज करायी कि आरोपी को शराब पीने की आदत थी और वह संपत्ति एवं जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर अपने पिता से झगड़ता था। आरोपी अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ अलग रहना चाहता था और वह पिता को धमकी देता था।’’
यह भी पढ़े | कोरोना के गोवा में रविवार को 64 नए मामले पाए गए: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारी के अनुसार लेकिन चंद्रकांत जमीन के बंटवारे के लिए तैयार नहीं थे और वह जमीन बांटकर धनंजय को देना नहीं चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ 19 जून को आरोपी ने अपने पिता के सर पर टाइल से वार किया। फलस्वरूप वह बेहोश होकर गिर गये। तब उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन 20 जून को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।’’
पुलिस के अनुसार इस संबंध में भादंसं की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)