देश की खबरें | पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर एक व्यक्ति ने आत्मदाह किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में पत्नी के मायके से नहीं आने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्मदाह कर ली।
बरेली (उप्र), 17 जनवरी बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में पत्नी के मायके से नहीं आने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्मदाह कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर त्रिमूर्ति पैलेस के पास रहने वाले मनोज (30) का जला हुआ शव बुधवार सुबह उसके कमरे में पाया गया।
सुबह उसकी मां ने जब कमरे में देखा तो जले हुए बिस्तर में उसका झुलसा हुआ शव मिला।
परिजनों के मुताबिक, आपसी विवाद के बाद पत्नी बबिता के मायके चले जाने से क्षुब्ध होकर मनोज ने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि मनोज और बबिता के बीच विवाद का मामला पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र के समक्ष भी पहुंचा था। करीब छह महीने पहले दोनों के बीच समझौता कराया गया था, लेकिन बबिता अपने पति के साथ जाने के बजाय कैंट स्थित अपने मायके चली गयी थी।
उन्होंने कहा कि बबिता के मायके में रहने से मनोज अवसाद में था। परिजन का कहना है कि मनोज मंगलवार रात अपने कमरे में सोने गया और सम्भवत: बिस्तर में आग लगाकर उस पर लेट गया, जिसके कारण जलकर उसकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)