Rajasthan: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की कथित तौर पर हत्या की

राजस्थान में जयपुर के विश्वकर्मा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी करण फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर, 21 दिसंबर : राजस्थान में जयपुर के विश्वकर्मा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी करण फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि करण की पत्नी के योगेश (22) से पिछले एक वर्ष से अवैध संबंध थे और वह अक्सर उससे मिलने के लिये दिल्ली से आया करता था.

पुलिस ने बताया कि हाल में करण को इस अवैध संबंध के बारे में पता चलने पर उसने योगेश को दूर रहने को कहा. पुलिस के अनुसार मंगलवार की तड़के लगभग साढ़े चार बजे करण की पत्नी दिल्ली से आये योगेश को लेने के लिये पास के एक बस अड्डे पर चली गई और करण भी वहां पहुंच गया. यह भी पढ़ें : जरुरी जानकारी | कोविड संकट के बावजूद वाहन कलपुर्जा उद्योग 2021-22 में वृद्धि को लेकर आशावादी

उन्होंने बताया कि इस दौरान करण ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि करण फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

Share Now

\