
भदोही (उप्र), 25 मार्च भदोही में ‘फार्चून’ और ‘पतंजलि’ ब्रांड नाम से भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद होने का मामला मंगलवार को सामने आया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
उसने बताया की महाराष्ट्र के पालघर की एक निजी एजेंसी की जांच टीम के प्रमुख मनीष गुप्ता की शिकायत पर जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के मसुधी गांव में एक मकान पर सोमवार देर रात छापा मारा गया।
निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि ‘मैसर्स एश्योर आईपी प्रोटेक्शन एजेंसी (पालघर)’ को ‘अडानी विल्मर लिमिटेड’ और ‘मैसर्स पतंजलि फूड्स लिमिटेड’ ने अपने नकली उत्पादों के निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत कर रखा है।
द्विवेदी ने बताया की पुलिस टीम ने गांव में हनीफ सलमानी (30) के मकान पर छापा मारकर वहां से ‘फार्चून’ और ‘पतंजलि’ ब्रांड के ‘रैपर’ वाली बोतलों में भरे तेल की कई पेटियां बरामद कीं। इसके साथ ही कई ड्रम में भरे नकली तेल और बोतल, ‘रैपर’, ढक्कन भी बरामद किये गये गये।
निरीक्षक के अनुसार बरामद तेल और कई बोरा शीशी, ‘रैपर’, ढक्कन और पैकिंग मशीन को ज़ब्त कर थाना लाया गया है। पूछताछ के दौरान हनीफ ने बताया कि ‘फार्चून’ और ‘पतंजलि’ का ‘रैपर’ लगाकर इस तेल को बाज़ारो में बेचा जाता है।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में हनीफ सलमानी के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सं राजेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)