देश की खबरें | कोलकता के छागलपट्टी इलाके में लगी आग से 25 झुग्गियां खाक हुईं

कोलकाता, 25 जनवरी कोलकाता के नारकेलडांगा की छागलपट्टी में सोमवार सुबह आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर करीब 25 झुग्गियां खाक हो गईं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईस्ट कैनाल रोड पर बाजार में बकरियों को रखने के लिए बने बाड़ों में सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर आग लगी।

बाद में आग ने पास ही स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें कुछ परिवार रहते थे। इस घटना में 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ आग लगने के सटीक कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग शायद बिना बुझाए फेंकी गई सिगरेट के कारण लगी।’’

पिछले साल भी इस इलाके में आग लगने के कारण कुछ झुग्गियां जल गई थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)