Rajasthan: राजस्थान में एक दंपत्ति ने अलग-अलग पेड़ से लटकर कथित आत्महत्या की
राजस्थान के नागौर जिले के लांडनू थाना क्षेत्र में एक अधेड दंपत्ति ने अलग-अलग पेड़ों से लटकर कथित आत्महत्या कर ली. लाडनूं के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरजाराम (45) और उसकी पत्नी तीजू देवी (42) ने बीती रात अपने खेत में दो अलग-अलग पेड़ों से लटकर कथित आत्महत्या कर ली.
जयपुर, 29 सितंबर : राजस्थान के नागौर जिले के लांडनू थाना क्षेत्र में एक अधेड दंपत्ति ने अलग-अलग पेड़ों से लटकर कथित आत्महत्या कर ली. लाडनूं के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरजाराम (45) और उसकी पत्नी तीजू देवी (42) ने बीती रात अपने खेत में दो अलग-अलग पेड़ों से लटकर कथित आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि ‘‘ आत्म्हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.उनके बेटे और बेटी दोनों विवाहित हैं.
बेटा भारतीय सेना में सिपाही है और जैसलमेर में तैनात है. घटना के वक्त पुत्रवधु अपने माता-पिता के घर पर थी.’’ थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. वहीं एक अन्य घटना में डूंगरपुर जिले में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने पंखें के हुक से लटकर कथित आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: CM धामी ने राज्य के जु-जित्सु खिलाड़ियों को किया सम्मानित, नई खेल नीति का भी दिया भरोसा
पुलिस ने बताया कि मृतक जब सो रहा था तब उसकी पत्नी दूध लेने गई थी और 15 मिनट के बाद जब लौटी तो पति को फंखे के हुक में लगे फंदे से लटकता पाया. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.