इस घटना में रयोशिनमारू नामक टैंकर पर सवार छह जापानी चालक दल में से कोई भी घायल नहीं हुआ, जबकि बेलीज पंजीकृत मालवाहक जहाज शिन हाई 99 पर सवार 14 चीनी चालक दल भी सुरक्षित हैं।
कुशिमोतो तटरक्षक बल के एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार तड़के हुई इस टक्कर की जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि दोनों जहाजों की टक्कर वाकायामा प्रांत के तट से लगभग 3.5 किलोमीटर (2.2 मील) दूर हुई थी।
अधिकारी ने कहा कि मालवाहक जहाज के इंजन क्षेत्र से तेल का रिसाव होने के कारण जहाज शुरूआत में डूबने लगा था, लेकिन इसे नियंत्रित कर लिया गया।
जापानी टैंकर एक अन्य जापानी बंदरगाह से रासायन लेने के लिए कोबे बंदरगाह से निकला था। हालांकि, दुर्घटना के समय उसमें कोई रसायन नहीं था।
उन्होंने बताया कि गोताखोरों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है और दुर्घटना के असल कारण का पता लगाने के लिए जीपीएस रिकॉर्ड की तलाश की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि चीन के चालक दल ने तट रक्षक को बताया कि जापानी टैंकर अचानक उनकी ओर मुड़ गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY