मुंबई, 30 नवंबर महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अक्कलकुवा से नवनिर्वाचित विधायक अम्शया पडवी के शनिवार को एक महिला से कथित तौर पर मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 23 नवंबर को घोषित नतीजे के मुताबिक पडवी नंदुरबार जिले की अक्कलकुवा सीट से शिवसेना के टिकट पर 2,904 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गए थे।
अधिकारी ने बताया कि उनके बेटे ने महिला और उसके भाई (दोनों भाजपा कार्यकर्ता) तथा कुछ अन्य के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर महायुति के हिस्से के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि पडवी ने चुनाव में उसके खिलाफ काम करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की।
उन्होंने बताया कि पडवी, उनके बेटे एवं जिला परिषद अध्यक्ष शंकर पडवी और बेटी एवं सोरपाडा गांव की सरपंच अंजू पडवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि शंकर पडवी ने महिला, उसके भाई तथा शिवसेना के जिला प्रमुख कीर सिंह वसावे, भाजपा नेता नागेश पडवी तथा भाजपा तालुका अध्यक्ष नितेश वाल्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
अक्कलकुवा पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और दोनों मामलों की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)