देश की खबरें | जान गंवाने वाले बच्चे के पिता को गुमराह करने पर छह चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज

छत्रपति संभाजीनगर, 29 नवंबर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक निजी अस्पताल के छह चिकित्सकों के खिलाफ उपचार के दौरान जान गंवाने वाले बच्चे के पिता को गुमराह करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चिकित्सकों ने कथित तौर पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ भी की।

पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पांच वर्षीय बच्चे को 26 अप्रैल को शहर के सुतगिरणी इलाके में वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन अस्पताल में बच्चे की सर्जरी की गई।

लगभग 10 दिन तक इलाज के बाद छह मई को बच्चे की मौत हो गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बच्चे के पिता अविनाश अघव ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ‘‘गलत उपचार’’ के कारण उनके बेटे की मौत हुई। उन्होंने यह भी दावा किया कि साक्ष्य मिटा दिए गए और इलाज से संबंधित कागजात उन्हें नहीं दिए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने अस्पताल पर 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक परिसर के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

इसमें कहा गया कि चिकित्सक अर्जुन पवार, शेख इलियास, अजय काले, अभिजीत देशमुख, तुषार चव्हाण और नितिन अधाने पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता के तहत लापरवाही से मौत और सबूत नष्ट करने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)