देश की खबरें | सिद्धार्थनगर में धर्म परिवर्तन कराने के मामले में चिकित्सक समेत अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), आठ अप्रैल सिद्धार्थनगर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक चिकित्सक समेत अन्य के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के धोबहा एहतिमाल निवासी युवक राम राज यादव का 2019 में धर्म परिवर्तन कराकर उसे करम हुसैन बना दिया गया।

पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि वह डॉक्टर फारूकी कमाल के क्लीनिक में काम करता था और वहां डॉक्टर फारुखी द्वारा जबरिया धर्मांतरण करा कर उससे कुरान की आयतें पढ़ाई गई, उसका खतना करवा दिया गया और करम हुसैन नाम से उसका आधार कार्ड भी बनवा दिया गया। उसने आरोप लगाया कि वह अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के यहां गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस ने इस मामले में बृहस्पतिवार को इटवा थाने में वादी रामराज यादव की तहरीर पर डॉक्टर फारूकी और सद्दाम निवासी मिश्रौलिया तथा एक अन्य के खिलाफ धारा 419 व 420 (धोखाधड़ी), 504 व 506 (मारपीट व जानमाल की धमकी) तथा धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम उप्र धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया है।

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र निवासी युवक के आरोप के आधार पर धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोप लगाने वाला युवक मोबाइल चोरी के आरोप में जेल में बंद था और अभी छूट कर आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)