देश की खबरें | बिहार में एक कार ने कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मारी, सात लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार की राजधानी पटना में एक कार ने कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पटना, 28 अप्रैल बिहार की राजधानी पटना में एक कार ने कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात बेली मार्ग पर हुई।
पुलिस के अनुसार, एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के चालक ने पहले राजवंशी नगर के पास एक कार को टक्कर मारी और फिर लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी ने रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी और बेली रोड पर इनकम टैक्स चौराहे के पास पलट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) आलोक कुमार सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस ने एसयूवी के चालक श्रेयस कुमार (29) को कोतवाली पुलिस थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसने पहले दो कारों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। भागने की कोशिश में चालक ने एक अन्य कार, एक ऑटोरिक्शा और राहगीरों को भी टक्कर मार दी। इनकम टैक्स चौराहे के पास कार पलट गई।’’
उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आरोपी का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है। चालक नशे में था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उसकी चिकित्सीय जांच कराई जाएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)