Uttar Pradesh: अवैध रूप से 10 लाख रुपये के पटाखे रखने के आरोप में एक व्यापारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यापारी को अवैध रूप से करीब 10 लाख रुपये के पटाखे अपने गोदाम में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यापारी को अवैध रूप से करीब 10 लाख रुपये के पटाखे अपने गोदाम में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

सर्किल अधिकारी (शहर) कुलदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार व्यापारी की पहचान अमन मित्तल के तौर पर हुई है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल मंडी इलाके का निवासी है. अधिक आबादी वाले क्षेत्र में एक गोदाम पर छापेमारी के बाद पटाखे जब्त किए गए थे. यह भी पढ़ें : Allahabad High Court: लिव-इन रिलेशनशिप व्यक्तिगत स्वायत्तता

थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मित्तल ने दिवाली त्योहार के मद्देनजर इन पटाखों को दुकानदारों को बेचने के लिए अवैध रूप से गोदाम में रखा था.

Share Now

\