यूनान में समोस तट के समीप समुद्र में एक नौका डूबी, छह बच्चों एवं दो महिलाओं की मौत

तटरक्षक बल ने बताया कि एक अन्य द्वीप पर एक अलग दुर्घटना में, 27 प्रवासियों के एक छोटी नाव में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. किसी के लापता होने की सूचना नहीं है. तटरक्षक बल ने बताया कि पहली दुर्घटना में बाल -बाल बच गये 36 लोग समोस में एक तट पर पाए गए जबकि तीन अन्य को पहले ही बचा लिया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तटरक्षक बल ने बताया कि एक अन्य द्वीप पर एक अलग दुर्घटना में, 27 प्रवासियों के एक छोटी नाव में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. किसी के लापता होने की सूचना नहीं है. तटरक्षक बल ने बताया कि पहली दुर्घटना में बाल -बाल बच गये 36 लोग समोस में एक तट पर पाए गए जबकि तीन अन्य को पहले ही बचा लिया गया था.

उसके अनुसार यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या कोई और अब भी लापता है. नाव पर सवार लोगों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है. तटरक्षक बल ने कहा कि एक गश्ती जहाज, एक जीवनरक्षक नौका, एक नौसेना जहाज, एक हेलीकॉप्टर और अन्य बचावकर्मी संभावित रूप से लापता लोगों की तलाश करने में जुटे हैं क्योंकि जो लोग बच गये हैं, वे बता नहीं पा रहे हैं कि नौका में कुल कितने लोग सवार थे. अधिकारियों ने छह बच्चों और दो महिलाओं के शव मिलने की पुष्टि की है. यूनान के प्रवासन मंत्री निकोस पानागिओटोपोलोस ने इस घटना की निंदा की और संगठित प्रवासी तस्कर समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निश्चय किया. यह भी पढ़े : केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली की अनेक झुग्गियों को तोड़ने और अब ‘झुग्गी पर्यटन’ करने का आरोप लगाया

उन्होंने कहा, ‘‘समोस में नौका डूबने से छह बच्चों सहित आठ मासूम लोगों की जान चली गई, जिससे हम दुख और गुस्से से भर गए हैं. मानव जीवन का व्यापार करने वाले अपराधियों को (उनकी गतिविधियों को) बख्शा नहीं जाएगा.’’ पूर्वी एजियन सागर में समोस और अन्य द्वीप, पास के तुर्किये तट से अवैध रूप से यूरोपीय संघ में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के लिए प्रमुख पारगमन मार्ग के रूप में उपयोग किये जाते हैं.

Share Now

\