अरूणाचल प्रदेश में 12 सदस्यीय टीम कोरोना वायरस के पहले मरीज का ध्यान रख रही है
‘वायरल लोड’ का आशय किसी नमूने में मौजूद वायरस की मात्रा होती है।
ईटानगर, नौ अप्रैल अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पहले मरीज को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 12 सदस्यीय टीम चौबीसों घंटे देखरेख में जुटी हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसके ‘वायरल लोड’ में काफी कमी दिख रही है जिससे उसके जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
‘वायरल लोड’ का आशय किसी नमूने में मौजूद वायरस की मात्रा होती है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. पार्थीबन ने कहा, ‘‘दूसरी जांच के बाद मरीज के वायरल लोड में कमी दिख रही है और हमें उम्मीद है कि मरीज जल्द ठीक हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि लोहित जिले के मेडो निवासी व्यक्ति के लार के नमूने को असम के डिब्रूगढ़ के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में कोविड-19 की दूसरी बार पुष्टि के लिए जांच की खातिर भेजा जिसमें संक्रमण होने का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि दूसरे नमूने को जांच के लिए 14 अप्रैल को भेजा जाएगा।
लोहित जिले की चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. चाई पुल ने सूचना दी कि व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण हैं लेकिन उनकी तबीयत ठीक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)