देश की खबरें | उप्र बोर्ड में 10वीं कक्षा में 99.55 प्रतिशत, 12वीं कक्षा में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

प्रयागराज/लखनऊ, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) ने शनिवार को हाईस्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के परिणाम घोषित किए। उप्र बोर्ड के मुताबिक, हाईस्कूल में 99.55 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये।

बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2021 की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,96,031 विद्यार्थियों और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,10,247 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके मुताबिक, फरवरी, 2021 में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं करा ली गईं, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों की वजह से बोर्ड ने 2021 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्णय किया।

हाईस्कूल की लिखित परीक्षा के अंकों की गणना के लिए कक्षा 9 की वार्षिक लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और कक्षा 10 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के प्राप्तांक को शामिल करते हुए परीक्षाफल तैयार किया गया। इसी तरह, इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा के अंकों की गणना के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक और कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक को शामिल कर परीक्षाफल तैयार किया गया। वर्ष 2021 की परीक्षा में मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की गई है।

वहीं, एक सरकारी बयान के मुताबिक, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षार्थियों में 16,76,916 छात्र तथा 13,19,115 छात्राएं शामिल रहीं, जिनमें से 16,68,868 छात्र तथा 13,13,187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

उन्होंने बताया कि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 अधिक रहा। 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गयी है।

पांडेय ने बताया कि वर्ष 2021 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में से 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इण्टरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है। इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 बालक तथा 11,35,930 बालिकायें हैं, जिनमें से 14,37,033 बालक तथा 11,17,780 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है।

उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.93 अधिक है। 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)