श्रीनगर, तीन अक्टूबर जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 975 मामले सामने आए और महामारी से 19 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,228 हो गई और मृतकों की संख्या 1,231 पर पहुंच गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए और कश्मीर घाटी में 384 मामले सामने आए। जम्मू जिले में सर्वाधिक 403 और श्रीनगर में 150 नए मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में वर्तमान में 15,646 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 61,351 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जम्मू में 11 और घाटी में आठ मरीजों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)