देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस के 9541 नए मामले, 33 की मौत
Corona

भुवनेश्वर, 30 मई ओडिशा में कोरोना वायरस के 9541 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 33 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले रविवार को बढ़कर 7,56,684 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 2719 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि 9541 नए मामलों में से 5343 पृथक-वास केंद्रों में सामने आए हैं जबकि शेष मरीज संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

अधिकारी के मुताबिक, ओडिशा में 95,266 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।

राज्य में संक्रमण दर 6.47 प्रतिशत है।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 1342 नए मामले आए हैं जबकि कटक में 716, मयूरभंज में 695, सुंदरगढ़ में 595, अंगुल में 562 और पुरी में 528 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान 33 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 11,513 लोग संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6,58,646 हो गई है।

इस बीच, पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष असित त्रिपाठी ने बताया कि चीन से एक मालवाहक जहाज ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भुवनेश्वर पहुंचा है।

ओडिशा ने करीब 15 राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की है लेकिन राज्य के पास अपने लोगों तक जीवन रक्षक गैस पहुंचाने के लिए सिलेंडरों की कमी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)