देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 954 नये मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 954 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,75,633 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, तीन नवंबर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 954 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,75,633 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,734 पर पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में आज 6725 नए केस, 48 की मौत: 3 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों से आज 1,197 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। इससे प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,59,448 हो गयी है।

राज्य में संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 90.78 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े | Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बच्चों और टीचर्स के साथ कोडिंग प्रोग्राम की समीक्षा की, कहा- हमारा सपना है कि स्टूडेंट्स गूगल जैसी कंपनियां बनाएं.

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 52,739 नमूनों की जांच की गयी है और राज्य में अब तक कुल 62,10,550 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\