देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 926 नए मामले; 1,040 ठीक हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 926 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,236 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, 16 नवंबर गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 926 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,236 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत होने के कारण राज्य में मृतकों की संख्या 3,808 हो गई।
यह भी पढ़े | Vasan Eye Care Founder Arun Dies: वासन आई केयर के संस्थापक एएम अरुण का कार्डियाक अरेस्ट से निधन.
राज्य में एक दिन में 1,040 मरीज ठीक हुए हैं।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,72,972 तक पहुंच गई है, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.41 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़े | Rajasthan: मंत्री भंवरलाल मेघवाल का गुरुग्राम में निधन, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुःख, राजकीय शोक की घोषणा.
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 68,76,665 हो गई है।
विभाग ने बताया कि गुजरात में अब 12,456 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)