जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल (Bhanwarlal Meghwal) का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल निधन हो गया. वे लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे. 10 अप्रैल से वे मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. भंवरलाल मेघवाल के निधन से राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर मेघवाल के निधन पर शोक जताया है. भंवरलाल मेघवाल के निधन के कारण कल मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. दिवंगत नेता के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सभी राजकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा.
सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, "अपने मंत्री सहयोगी भंवर लाल मेघवाल जी के निधन पर गहरा दुख हुआ, हम 1980 से एक साथ हैं. इस कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना, ईश्वर उन्हें शक्ति दे." पश्चिम बंगाल और राजस्थान में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.
सीएम अशोक गहलोत का निधन:
Deeply saddened at the passing away of my ministerial colleague Master Bhanwar Lal Meghwal ji after a prolonged illness. We have been together since 1980. My heartfelt condolences to his family members in this most difficult time, may God give them strength. May his soul RIP.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2020
सतीश पूनिया का ट्वीट:
मा.भंवरलाल जी का निधन राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है,राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान है,वे राज्य के वंचितों के लिए संबल और स्वाभिमान के प्रतीक थे,मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था,हमेशा हौंसला अफजाई करते थे,वे हमेशा स्मृतियों में रहेंगे।@INCIndia @BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 16, 2020
बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मा. भंवरलाल जी का निधन राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है, राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान है,वे राज्य के वंचितों के लिए संबल और स्वाभिमान के प्रतीक थे, मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था, हमेशा हौंसला अफजाई करते थे, वे हमेशा स्मृतियों में रहेंगे."