पुणे, 22 अप्रैल कोरोना वायरस के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच पुणे में 92 वर्षीय एक महिला पूरी तरह ठीक हो गयी है ।
कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला का ठीक होना इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि सात महीने पहले वह लकवाग्रस्त हो गयी थीं।
बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अप्रैल के पहले हफ्ते में उन्हें लवाले में सिंबायोसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय नटराजन ने कहा, ‘‘92 वर्षीय महिला और साढ़े तीन साल की उनकी परपोती सहित सभी चारों लोगों को जांच में संक्रमण नहीं पाए जाने पर मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।’’
उन्होंने कहा कि इससे समाज में संदेश जाएगा कि अगर 92 साल की महिला ठीक हो सकती हैं तो 60 साल से अधिक उम्र के भी लोग संक्रमण को मात दे सकते हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
महिला के 55 वर्षीय बेटे ने कहा कि शुरूआत में परिवार को संक्रमण के बारे में जानकर झटका लगा था कि उनकी मां सहित चार लोग संक्रमित हैं ।
उन्होंने लोगों से दहशत में नहीं आने को कहा ।
व्यक्ति ने कहा कि उनका बेटा संक्रमण के कारण फिलहाल सरकारी केईएम अस्पताल में है लेकिन उसकी हालत में भी सुधार हो रहा है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)