Lumpy Skin Disease: पंजाब में 'लंपी त्वचा रोग' के खिलाफ 90 फीसदी मवेशियों का टीकाकरण
Lumpy Disease (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 2 अप्रैल : पशुपालन विभाग ने 'लंपी त्वचा रोग' (Lumpy Skin Disease) से बचने के लिए पंजाब में 22 लाख से ज्यादा मवेशियों को टीकाकरण कर दिया है. यह पूरे टीकाकरण अभियान का करीब 90 फीसदी है. आधिकारिक बयान में पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को कहा, "एलएसडी से मवेशियों के शुरुआती बचाव के लिए टीकाकरण अभियान 15 फरवरी से पशुपालन विभाग की 773 समर्पित पशु चिकित्सा टीमों के साथ युद्ध स्तर पर शुरू किया गया था."

मंत्री ने कहा, "हमने अब तक 90 फीसदी टीकाकरण पूरा कर लिया है, जिसमें 22,58,300 से अधिक मवेशियों का टीकाकरण हो चुका है." पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने कहा कि विभाग ने प्रतिदिन 40,000 वैक्सीन खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया था और इसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. यह भी पढ़ें : Delhi News: वर्ष 2022 में दिल्ली में NCB ने की 113 गिरफ्तारियां, जब्त किए 940 करोड़ की ड्रग्स

उन्होंने कहा कि अब तक नौ जिलों बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, मुक्तसर, शहीद भगत सिंह नगर, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और संगरूर में 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है. एलएसडी एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं और ततैया के सीधे संपर्क, दूषित भोजन और पानी के माध्यम से मवेशियों में फैलती है.