कोलकाता, 13 अप्रैल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के नियमों की अवज्ञा करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने रविवार की शाम पांच बजे के बाद से पिछले 24 घंटे की अवधि में 895 लोगों को राजधानी से गिरफ्तार किया है ।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कोलकाता पुलिस ने महानगर में नाका जांच एवं गश्त के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों से 895 लोगों को पकड़ा गया है ।
लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुये कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने इससे पहले नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आदेश अधिकारियों को दिया था ।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राज्य सरकार से प्रदेश में लॉकडाउन के क्रमिक रूप से कमजोर पड़ने के खिलाफ केंद्र की चेतावनी पर ध्यान देने का आग्रह किया, और कहा कि अधिकारियों की तरफ से अगर कोई चूक होती है इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए ।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के क्रमिक रूप से कमजोर पडने पर चिंता जाहिर की थी और राज्य से नियमों का पालन करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा था । इससे पहले प्रदेश के मुर्शिदाबाद एवं सिलीगुडी में नियमों के उल्लंघन की खबरें आयी थी ।
राज्य सरकार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रविवार तक कोविड—19 के 122 मामले सामने आये हैं जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ा 152 बताया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)