पणजी, 20 दिसंबर गोवा में रविवार को कोविड-19 के 88 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,064 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से तीन मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 721 तक पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को 91 रोगियों को छुट्टी मिली, जिसके बाद इस तटीय राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 48,371 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि गोवा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 972 है।
उन्होंने कहा, "दिन में कुल 966 नमूनों की जांच की गई।"
राज्य में अब तक 3,81,392 नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)