देश की खबरें | असम में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 6370 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को बताया कि में राज्य में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 6370 हो गयी है।
गुवाहाटी, 25 जून असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को बताया कि में राज्य में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 6370 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 2400 मामले हैं, जबकि 3958 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है ।
मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण नौ लोगों की मौत हुई है और तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं ।
मंत्री ने ट्वीट में कहा कि बुधवार रात अस्पतालों से 196 और लोगों को छुट्टी दिए जाने के साथ अब तक 3958 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है ।
यह भी पढ़े | दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मरीजों के लिए लॉन्च की वीडियो कॉल की सुविधा.
उन्होंने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर 63 प्रतिशत बनी हुई है ।
शर्मा ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 3,36,091 नमूनों की जांच हुई है ।
मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बड़े स्तर पर जांच और संपर्क की पहचान करने की नीति के कारण चीजें नियंत्रण में रहीं और इसमें सहयोग के लिए मैं निश्चित रूप से सभी का आभार जताना चाहता हूं । कोरोना वायरस से जंग के लिए प्रतिबद्ध हूं ।’’
असम सरकार ने मंगलवार को गुवाहाटी के 11 निगम वार्ड में 14 दिन का लॉकडाउन लागू किया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)