श्रीनगर, 20 जुलाई जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,20,112 हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 4,371 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में 35 जम्मू संभाग से जबकि 53 कश्मीर संभाग से सामने आये हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,634 पर पहुंच गयी है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,14,107 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में कल शाम से एक मरीज में म्यूकरमाइकोसिस अथवा ब्लैक फंगस की पुष्टि हुयी है जिसके बाद प्रदेश में अब तक इसके 35 मामले आ चुके हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)