देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 87 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 2,137 पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 26 जुलाई हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 87 नये मामले सामने आये, जिसमें शिमला स्थित राजभवन के पास रहने वाली एक महिला भी शामिल है। इन नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,137 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि ताजा मामलों में 41 सोलन से , जबकि कांगड़ा से 14, शिमला से 11, सिरमौर से 10, मंडी से सात, ऊना से तीन और बिलासपुर से एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों का दावा, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दोबोरा हो सकता है संक्रमण.

नए मरीजों में राजभवन के पास स्थित बार्न्स कोर्ट स्टोक्स प्लेस में रहने वाली एक महिला भी शामिल है।

बेनमोर के नगर पार्षद किमी सूद ने कहा कि क्षेत्र को संक्रमण-मुक्त करने के बाद बार्न्स कोर्ट स्टोक्स प्लेस के ब्लॉक नंबर 9 को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले- खतरे में डेमोक्रेसी, कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में सरकार गिराने में जुटा केंद्र.

उन्होंने बताया कि सील किए गए इलाके में रहने वाले लोगों की बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो वे उसके लिए उन्हें कॉल कर सकते हैं या छोटा शिमला पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मंजीत शर्मा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

कोविड-19 के कारण अब तक राज्य में 13 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,178 लोग ठीक हुए हैं और 15 राज्य से बाहर चले गए हैं।

राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 929 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)