देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 861 नये मामले , कुल संख्या 39 हजार के पार हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 861 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,000 हजार से पार हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
अहमदाबाद, नौ जुलाई गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 861 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,000 हजार से पार हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने कहा कि राज्य में अब कोविड-19 के कुल मामले 39,280 हो गए हैं।
यह भी पढ़े | PNB Scam: ब्रिटेन में नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत छह अगस्त तक बढ़ी.
विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,010 हो गई।
429 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27,742 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मामले अभी 9528 हैं।
यह भी पढ़े | विकास दुबे को लेकर बड़ा खुलासा, महाकाल मंदिर के फूल बेचने वाले माली ने पुलिस को दी सूचना.
राज्य में अभी तक कुल 4,41,692 जांच हुई हैं।
वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 162 नये मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को इस जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 22,580 हो गए।। वहीं पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,506 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 139 मरीजों को ठीक होने के बाद जिले के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)