ओडिशा में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या 624 हुई
अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई क्योंकि 15 और मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए। ये सभी मरीज जाजपुर जिले से हैं।
भुवनेश्वर, 14 मई ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 624 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई क्योंकि 15 और मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए। ये सभी मरीज जाजपुर जिले से हैं।
इसके साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या अब 463 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। अभी तक राज्य में इस बीमारी से तीन व्यक्तियों की मौत हुई है।
बृहस्पतिवार को संक्रमित पाये गए 86 व्यक्तियों में से 84 व्यक्ति गुजरात, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्यों से लौटने के बाद पृथ्क केंद्रों में रखे गए थे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने बताया कि गंजाम जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 42 नए मामले, जाजपुर में 17, केंद्रपाड़ा जिले में 13, भद्रक में नौ, खुर्दा में तीन और सुंदरगढ़ में दो नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कुल 4,394 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही ओडिशा में जांच किये गए नमूनों की संख्या बढ़कर 77,150 हो गई है।
बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। इनमें से अधिकतर गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत से आ रहे हैं। ऐसे में पिछले दो सप्ताह में ओडिशा के विभिन्न जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं।
252 मामलों के साथ गंजाम इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद बालासोर में 90, जाजपुर में 88, खुर्दा में 53, भद्रक में 40, सुंदरगढ़ में 25, केंद्रपाड़ा में 22 और अंगुल में 15 मामले हैं। वहीं मयूरभंज में नौ, जगतसिंहपुर में पांच तथा क्योंझर, पुरी और बौध जिलों में चार-चार मामले सामने आए हैं।
कटक में तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। कालाहांडी, झारसुगुड़ा और बोलनगीर जिलों में दो-दो तथा नयागढ़, कोरापुट, ढेंकनाल और देवगढ़ में एक-एक मामले सामने आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)