देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के नये 8324 नये मामले सामने आए, 115 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 8,324 नये मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,076 हो गई।
बेंगलुरु, 29 अगस्त कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 8,324 नये मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,076 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से 115 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 5,483 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अब तक 2,35,128 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं । उनमें 8,110 मरीजों को शनिवार को ही अस्पतालों से छुट्टी दी गयी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 86,446 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 721 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं।
यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.
इसके मुताबिक, शनिवार को सामने आए नए मामलों में से अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 2,721 नये मरीज हैं।
शहर में अबतक कोरोना वायरस के 1,24,442 मामले सामने आ चुके हैं और 1911 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है। फिलहाल यहां 37,315 मरीज उपचाररत हैं जिनमें 285 आईसीयू में हैं।
शनिवार को यहां 2,174 मरीजो को छुट्टी दिये जाने के साथ ही अबतक शहर में 85,215 मरीज इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
नए मामलों में बेल्लारी के 468, शिवमोगा के 333, हासन के 325 , दावणगेरे के 319, मैसूर 309,धारवाड़ के 290, बेलगावी के 276, दक्षिण कन्नड़ के 272 और कोप्पाल के 238 नये मरीज हैं।
राज्य में अब तक 27.86 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)